लापुंग के प्रसिद्ध घघारी बाबा धाम में सावन की पहली सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

लापुंग की प्रसिद्ध घाघरी बाबा धाम में सावन की पहली सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं का श्रद्धा और आस्था देखने को मिला ,लापुंग के प्रसिद्ध घघारी बाबा धाम में हर मन्नत होती है पूरी जो श्रद्धा, भक्ति और विश्वास से मांगा जाय , सोमवार की सुबह 5 बजे से ही भक्त घघारी बाबा धाम पहुंचने लगे , धीरे धीरे 10 बजे तक भक्तो का लंबी लाइन लग गई बाबा का पूजा करने वालों की सभी ने शांति पूर्वक कत्तार में धर्य से लगे रहें और बाबा का पूजा अर्चना तथा जलाभिषेक किया पूरे घघारी बाबा धाम में बोल बम के बोल गूंजने लगी मंदिर में विशाल शेखर सिंह,सुनील उरांव,तीरथनाथ सिंह,राजेश पाठक,सीताराम पाठक,तुलसी दास,सागर दास , लिस्टो दास,महावीर महतो,उदय बड़ाइक,अनूप कुमार, तेतरी,बरसी, सलमी,परदेशी,सरमिला, सिवानी,बिना,उर्मिला,अमित, ओम,सीखा,बलदेव,चांदनी,खुशबू, संदीप सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment