देर रात चोर लाखों का जेवरात लेकर भाग निकलने में हुए सफल


संवाददाता – सुनील यादव
बलिया

खबर यू पी के जनपद बलिया बैरिया से है । स्थानीय थाना क्षेत्र के टोला शिवन राय गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने लाखों के जेवरात व घर मे रखा दो बक्सा तथा अन्य सामान लेकर भाग निकले। सुबह जब घर के लोगो की नींद खुली तो सारा सामान अस्त व्यस्त था। घटना की सूचना पुलिस व डायल 100 को भी दी गयी। सूचना पर चांद दियर पुलिस व डायल 100 की भी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल व घर वालो से पूछताछ की। बैरिया पुलिस को दिये गये लिखित तहरीर में नरेंद्र यादव पुत्र स्व0 गौरी यादव ने कहा है कि बीती रात्रि में चोरों ने पिछवाड़े के रास्ते छत से उतरकर घर का कुंडी खोलकर घर मे बक्शे में नगद बीस हजार रुपये व लगभग लाखो रुपये मूल्य के गहने बक्सा सहित अन्य सामान चुरा ले गये। चोरों ने 100 मीटर की दूरी पर बक्शा तोड़कर गहना, रुपया व अन्य सामान लिकालकर बक्शे को फेक दिये थे। इस सम्बन्ध में कोतवाल धर्मवीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिला है मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत आगे की कारवाई की जायेगी।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment