पति ने मार पीट कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

फर्रुखाबाद से संदीप तिवारी की ख़ास रिपोर्ट

फर्रुखाबाद:पति और पत्नी के अटूट रिश्ता को पति ने किया बदनाम खुद जिन साथ फेरे डाल कर संग जीने मरने की कसमें खाई थी।बो सब कुछ भूल कर पति ने अपनी पत्नी को खुद ही मौत के घाट उतारा हैवानियत का चेहरा देख कर लोगो के होस उड़ गए। हैवान बने पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट। पति की मारपीट से महिला की हुई मौत। 8 वर्ष पुत्र अभिनव ने पिता पर मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप। मृतका शोभा उम्र 28 वर्ष का पति जितेंद्र दिल्ली में रहकर करता था नौकरी।बीती रात किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद जितेंद्र ने पत्नी शोभा के साथ जमकर तिथि मारपीट जिसके बाद पति उसे मृत अवस्था में लेकर रात्रि करीब 2:45 पर जिला अस्पताल लोहिया पहुंचा। जहां ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने महिला शोभा पत्नी जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया।मृतका शोभा थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी नाहर सिंह की 28 वर्षीय पुत्री थी।पिता ने बताया की शादी के कुछ समय बाद पुत्री के बीमार होने पर मायके से बुलाने उसका पति नहीं आया।उसी दौरान पुत्री शोभा ने पुत्र अभिनव को जन्म दिया।
जिसके बाद न्यायालय में मुकदमा दायर किया और करीब 3 वर्ष पूर्व लोक अदालत में मुकदमे का निस्तारण होने के बाद पुत्री ससुराल चली गई, मृतका के पिता नाहर सिंह ने दामाद जितेंद्र पर पुत्री की हत्या करने का लगाया आरोप पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिद्धार्थनगर नवगदिया का मामला।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment