एलन मस्क का ट्रंप प्रशासन से अलग होने का संकेत: DOGE से मई में इस्तीफे की चर्चा

वाशिंगटन, 30 मार्च 2025: अमेरिकी अरबपति कारोबारी और टेस्ला-स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने संकेत दिए हैं कि वह ट्रंप प्रशासन की महत्वाकांक्षी संस्था ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) से मई 2025 के अंत तक इस्तीफा दे सकते हैं। मस्क को नवंबर 2024 में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संस्था का नेतृत्व सौंपा था, जिसका मकसद सरकारी खर्चों में भारी कटौती करना था।
मस्क ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उनकी टीम ने अब तक अमेरिकी संघीय घाटे को एक ट्रिलियन डॉलर तक कम कर दिया है। इसके साथ ही कुल संघीय खर्च, जो पहले 6.8 ट्रिलियन डॉलर के आसपास था, अब 6 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया है। उन्होंने कहा, “मेरा काम अब पूरा हो गया है। मैंने वह हासिल कर लिया, जिसके लिए मुझे बुलाया गया था।” हालांकि, मस्क ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनका इस्तीफा निश्चित है या यह केवल एक संभावना है।
डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की स्थापना ट्रंप ने जनवरी 2025 में की थी, जिसमें मस्क को ‘स्पेशल गवर्नमेंट एंप्लॉई’ के तौर पर नियुक्त किया गया था। इस संस्था ने कई विवादास्पद कदम उठाए, जिसमें संघीय कर्मचारियों की छंटनी, संवेदनशील डेटा तक पहुंच और कई सरकारी एजेंसियों में कटौती शामिल है। मस्क के इस संकेत से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है, जहां ElonMuskResigns, TrumpTeam, DOGE जैसे टैग्स ट्रेंड कर रहे हैं।
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि मस्क का यह फैसला उनकी निजी कंपनियों- टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स- पर ध्यान केंद्रित करने की इच्छा से प्रेरित हो सकता है। दूसरी ओर, कुछ का कहना है कि DOGE के तहत उठाए गए कदमों से उत्पन्न विवाद और कानूनी चुनौतियां भी इसके पीछे कारण हो सकती हैं। ट्रंप प्रशासन की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment