
दुर्गा चालीसा पाठ हनुमान चालीसा पाठ कानपुर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों शस्त्रपूजन के कार्यक्रम संपन्न हुए
महानगर अध्यक्ष हिमांशु बजरंगी ने बताया कि जिस प्रकार से आदिकाल से दुष्टो का संघार होता है नवरात्रि पूजन के उपरांत विजय दशमी के पर्व मे शस्त्र का पूजन करते है माँ काली को भी शस्त्रों से संघार करने की अवश्य्कता पड़ी प्रभु राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे फिर भी शस्त्र उठाने की अवश्य्कता पड़ी इसलिए शास्त्र जीवन मे जरूरी है लेकिन शस्त्र भी जीवन मे जरूरी है अपनों सुरक्षा अपने धर्म के लिए इनका पूजन होना अवश्य्क है कल्याणपुर बैरी भीमसेन पनकी गंगागंज आदि स्थानों मे कारिक्रम सम्पन हुए जिसमे प्रमुख रूप से प्रांत अध्यक्ष सुनील निधि अवस्थी महानगर अध्यक्ष हिमांशु बजरंगी कुंती जी जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा सोनी बाजपेई अंशु शर्मा सुधांशु मिश्रा वैभव शर्मा शनि कुशवाहा अक्षय गुप्ता सत्येंद्र शर्मा सचिन बाथम पंकज सैनी आदि सैकड़ो की संख्या मे लोग रहे
