संदीप तिवारी/फर्रुखाबाद :सलेमपुर फर्रुखाबाद –हरदोई के बॉर्डर पर चल रहा मानवता और शांति सन्देश शिविर में वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेम रावत जी ने मानवता और शांति के विषय पर चर्चा करने वाले अंतर्राष्ट्रीय वक्ता हैं उन्हें इस कार्य के लिए कई देशों में सरकारी और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा शांतिदूत की उपाधि प्रदान की गई है यही नहीं कई देशों के शहरों में उन्हें नगर की चाबियां भी भेंट की गईं उन्हें लोक सेवा समिति की 26 वीं वर्षगांठ और झारखंड स्थापना दिवस पर वर्ष 2017 का भारत सेवा रत्न से सम्मानित किया गया साथ ही उन्हे भारत में दो बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका हैl अपने संदेश की चर्चा के अलावा भी लोगों को सम्मान शांति और समृद्धि के साथ-साथ जीवन यापन करने में मदद करने के लिए एक परोपकारी संस्था प्रेम रावत फाउंडेशन का भी संचालन करते हैं इस संस्था के अनेक प्रोजेक्टों में से एक है जन भोजन योजना इसके तहत जरूरतमंद लोगों एवं बच्चों को रोजाना पोषक भोजन एवं साफ पीने का पानी उपलब्ध कराया जाता है विश्व भर में लगभग सौ देशों में प्रेम रावत जी का यह संदेश लोग विभिन्न भाषाओं में बड़े ही रुचि से सुनते हैं। कहीं भी कभी भी शांति का संदेश सुनें टाइमलेस टुडे ऐप पर अधिक जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करें प्रेमरावत डाट काम प्रेम रावत जी उदाहरण से समझते हुए बताते है, कि एक सच्चाई है कि जीवन में निराशा है तो आशा भी है! यह आपका जीवन है। इस जीवन के अंदर कम से कम कुछ तो अच्छा करें कि इस जीवन में भी आशा का दीपक जल उठे और यह तभी संभव है जब ऐसा मार्गदर्शक मिले जो हमारे अंधेरे जीवन में प्रकाश लेकर आये और हमारी समस्त निराशाओं को आशाओं में बदल दे l मनुष्य अपने जीवन में सदैव यही आशा करता है कि उसका जीवन सुखमय हो। उसके जीवन में कभी दुःख न आये। परंतु सच तो यह है कि जीवन में सुख-दुःख जीवन भर चलता रहता है। जब दुःख आता है तो मनुष्य निराश हो जाता है, जब सुख आता है तो उसमें इतना खो जाता है कि उसे यह भी ध्यान नहीं रहता कि दुःख दोबारा भी आ सकता है क्यांकि वह सुख सिर्फ कुछ पल के लिये ही होता है। इसी सुख-दुःख के चक्कर में जीवन पूरा हो जाता है।
जीवन है तो समस्याएं भी हैं। मनुष्य इन समस्याओं से बच नहीं सकता। क्योंकि ये सभी समस्याएं हमारी ही बनाई हुई हैं। समस्याओं का बोझ अमीर-गरीब सबके लिए बराबर है। ये बात अलग है कि ये समस्याएं प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक नया रूप ले लेती हैं, जिससे सभी को दुःख पहुंचता है और दुःखों को झेलते-झेलते मनुष्य में निराशा आ जाती है। परंतु एक सच्चाई यह है कि जीवन में निराशा है तो आशा भी है! आशा यह है कि जैसे सूर्य उदय होता है, अस्त होता है और एक नई सुबह आती है, ठीक उसी प्रकार मेरा भी हर दिन आशाओं से भरा होना चाहिए। जो कुछ भी मैंने कल किया, जो भी मेरी कल समस्याएं थी, वह सब आज मेरे लिए बदल सकती हैं। मैं अपने जीवन में अपनी असली आशा को पाऊं।क्योंकि बनाने वाले ने हमको यह शरीर दिया है, यह स्वांस दिया है, जो अनमोल है। परंतु हम दुनिया के और चक्करों में फंस जाते हैं और जो सच्चाई हमारे हृदय में स्थित है उससे अंजान रह जाते हैं। हम सोचते हैं कि नौकरी, परिवार, जिम्मेदारियां हैं — यही सब कुछ हमारा जीवन है। लेकिन यह जीवन नहीं है। इस जीवन की अगर कोई कड़ी है तो वह है एक-एक स्वांस जो अंदर आता है और जाता है। जिस दिन इस स्वांस का आना-जाना बंद हो जाएगा, आपका मान-सम्मान, आपके रिश्ते-नाते, आपकी नौकरी, आपका धन-वैभव और वो सारी चीजें, जिनको आप अपना जीवन समझते हैं, वे सब समाप्त हो जाएंगी। अगर जीवन का कुछ लक्ष्य होना चाहिए, तो वो यह है कि मैं उस चीज को जान लूं, जिसके अभाव में मैं कुछ नहीं हूं और जिसके होने से मैं सब कुछ हूं। अगर मैं उस चीज को नहीं जानता हूं तो मेरा जीवन अधूरा है। क्योंकि इस संसार से जाना सबको है! कब जाना है, यह किसी को नहीं मालूम। परंतु कम से कम कुछ तो अच्छा करें कि इस जीवन में भी आशा का दीपक जल उठे, क्योंकि यह आपका जीवन है। और यह तभी संभव है जब ऐसा मार्गदर्शक मिले जो हमारे अंधेरे जीवन में प्रकाश लेकर आये और हमारी समस्त निराशाओं को आशाओं में बदल दे।
स्थानीय स्वयं सेवको की टीम
रनवीर राजपूत बृजेश मिश्रा आरेंद्र कुशवाहा,करुणा शंकर मिश्रा, विजय कुमार गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता,मनोज कुमार गुप्ता,धीरसिंह कुशवाहा, स्वामीदयाल कुशवाहा,विपिन कुमार कुशवाहा, रामकिशोर, जयरानी,प्रभात मिश्रा, रामस्वरूप राठौर, गीता राठौर, क्षमा तिवारी, सीमा कुशवाहा, नैना कुशवाहा,राम मुरारी कुशवाहा, सचिन स्वर्णकार,लल्ला सिंह,ईसम देवी,अवधेश कुमार राजपूत,कविता कुशवाहा, निराला कुशवाहा, गुड्डी देवी, विजय सिंह कुशवाहा,सुनील कुमार राजपूत,विमलेश कुमार,मानसी सक्सेना, मुन्नी देवी, राजरानी, रूपरानी, जय रानी कुशवाहा, पूनम यादव,जगपाल कुशवाहा,आदि लोग मौजूद रहै
