IMG_0391
सिकंदरा कानपुर देहात
दिलशाद खान की खास रिपोर्ट
सूर्या पेट्रोल पंप के पास दरगाह हजरत बाबा भोजन सय्यद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की दरगाह पर नौचंदी होने के कारण दरगाह पर मुस्लिम समाज के आदमी वा औरतों लड़कियों की लगी भीड़ लोगों ने दरगाह पर अगरबत्ती वाह फाताह की सामग्री पर फाताह दिलवाकर दरगाह की जियारत की वही दूर दूर से आये मुस्लिम समाज की औरतों वा लड़कियों ने तिजारत की वाह हाथ फैला कर बाबा से दुआ मांगी
