भोलेपुर के बड़े हनुमान मंदिर के महंत बालक दास का आकस्मिक निधन हो गया| उनके निधन की खबर से उनके भक्तो और चाहने बालो में शोक की लहर दौड़ गयी| और बालक दास बचपन से ही हनुमान जी की सेवा में रमे थे |इन्होंने बचपन से लेकर अपनी सारी सेवा मंदिर और राम भक्त हनुमान के चरणों में लगा दी।बाबा बालक दास युवाओं अच्छे मार्ग दर्शक के रूप में काम करते थे।आज उनके निधन की खबर मिलते ही मंदिर परिसर में युबाओ का जमाबड़ा देखने को मिला।और लोगो के अंदर काफी निराशा दिख रही थी।
बालक दास काफी लम्बे से समय से फतेहगढ़ के भोलेपुर हनुमान मन्दिर व नवाबगंज में रामताल मन्दिर के महंत थे | वह संकिसा में बिसारी देवी के भी परम भक्त थे | मिली जानकारी के अनुसार वह भगवान खाटू श्याम के दर्शन के लिए गये थे ।जहाँ उनका आकस्मिक निधन हो गया| जिससे जिले में शोक की लहर दौड़ गयी| मन्दिर में उनके भक्तो की भीड़ जमा हो गयी है| बाबा कल्याण दास नें बताया कि रविवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे हनुमान मन्दिर भोलेपुर से उनकी शव यात्रा पांचाल घाट के लिए रवाना होगी|
