सादुल्लाह नगर/बलरामपुर: विधानसभा 293 उतरौला के अन्तर्गत साधन सहकारी समिति परसिया में रविवार को यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा था, हजारों की संख्या में पुरुष व महिलाएं तपती धूप में छाता के नीचे लाईन लगाए खड़े हुए थे। उपस्थित किसानों ने आरोप लगाया है कि सुधीर शुक्ला मनमानी ढंग से खाद बांट रहे हैं रसूखदारो व अपने चहेतों को पहिचान पहिचान कर खाद दे रहे हैं। गरीब किसान को खाद नहीं दिया जा रहा है। लाईन में खड़े हुए लोगों को खाली हाथ वापस जाना पड़ा।
क्षेत्र के खुदरा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा भी यूरिया खाद वितरण नहीं किया जा रहा है। वर्तमान समय में किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध न होने के कारण फसल वरवाद हो रही है। उर्वरक खाद से सम्बन्धित अधिकारियों का कहना है कि खाद का भंडार भरा हुआ है,खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। खाद का भंडार होने के वावजूद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है।
पूरा देश 79वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर आजादी का जस्न मना रहा है, वहीं साधन सहकारी समिति सादुल्लाह नगर/रामपुर अरना के सचिव यूरिया खाद की काला बाजारी करने में व्यस्त रहे।
