श्रद्धये नेता जी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।

न्यूज डेस्क,R Hindustan, औरैया,Published by: रेनू गुप्ता

फफूंद में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष सिराजुद्दीन उर्फ मुन्ना सिद्दीकी के द्वारा रेनू गुप्ता पत्रकार के आवास पर श्रद्धये मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई गई ।

पद्मभूषण,पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश से रहे मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वहीं पर रेनू गुप्ता के द्वारा बताया गया कि नेताजी के द्वारा किए गए कार्यों को प्रदेश ही नहीं पूरे देश याद रखेगा जिन्होंने बड़े-बड़े कामों को कम समय में कर दिखाया था अपने नाम का लोहा मनवाने वाले उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के रहने वाले अपने जीवन की शुरुआत एक शिक्षक के तौर पर की फिर वह बड़े-बड़े पहलवानों को मिनट में धराशाई कर देने वाले कुश्ती के उस्ताद माने जाते रहे जिन्होंने अपने जीवन में किसान जवान एवं मजदूर मजलूम व व्यापारियों के मसीहा माने जाते रहे हैं।

नेताजी ने सदैव सबसे निचला पायदान पर खड़े होने वाले व्यक्तियों को सांसद विधायक बनाने का काम किया उनके उच्च विचारों को सदैव देश की जनता याद करेगी समाजवाद का नाम देने के बाद सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाले भले ही आज हमारे बीच में न हों मगर समाजवाद के विचारों को लेकर अखिलेश आगे बड़े हैं। श्रद्धांजलि में शामिल हुए सुरेश गुप्ता उर्फ अड्डा बाबा, लालू ठाकुर राजीव दिवाकर उर्फ लाला, सौरभ यादव बलराम सिंह यादव पप्पू दोहरी वीरेंद्र कुशवाहा पप्पू यादव पूर्व सभासद के साथ इत्यादि लोग आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment