
जनपद में औचक निरीक्षण कर दिया कानून व्यवस्था का जायजा और लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा
शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र प्रशान्त कुमार ने शनिवार को जनपद का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आने वाले त्योहारों के चलते जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और साथ ही मिशन शक्ति व महिला शक्तिकरण के तहत उन्होंने भ्रमण कर महिलाओं से बातचीत करते हुए जाना कि वह अपने अधिकारों के प्रति कितनी जागरूक हैं। उन्होंने शहर में पैदल मार्च करते हुए मुख्य चौराहे, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों का भी निरीक्षण किया। पैदल गश्त के दौरान उन्होंने लोगों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वहीं उन्होंने संदिग्ध लोगों तथा बगैर हेलमेट लगाये बाइक चालकों को हेलमेट लगाने की व यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी। इस दौरान उनके साथ एसपी चारू निगम, सदर क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
