किसान की बेटी का भारतीय नौसेना में हुआ चयन।

न्यूज डेस्क,R Hindustan, औरैया,Published by: रेनू गुप्ता

विद्यालय में शिक्षक व विधायक ने किया सम्मनित।

बालिकाओं के लिए कोई मंज़िल असंभव नहीं-रेखा वर्मा
याकूबपुर औरैया कन्या इंटर कॉलेज याकूबपुर में मिशन शक्ति के तहत विद्यालय की पूर्व छात्रा सलोनी कुशवाहा पुत्री लालसिंह कुशवाहा निवासी कछपुरवा कानपुर देहात का मर्चेंट नेवी में चयन होने पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच तिलक लगाकर, फूलमालाओं से तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए बिधूना विधायिका श्रीमती रेखा वर्मा ने कहा कि बच्चियों को हर क्षेत्र में अब आगे बढ़ने के लिए सुनहरा अवसर है इस अबसर का लाभ उठाने के लिए उन्हें जी जान से मेहनत करनी पड़ेगी तथा शिक्षा, संस्कार से अपनी मंजिल तक पहुंच सकती हैं इस अवसर पर कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलम राजपूत ने कहा कि मुझे भी गर्व होता है जब मेरे विद्यालय की छात्राएं अपनी मंजिल प्राप्त करती हैं और विद्यालय का नाम ऊंचा करती हैं इस विद्यालय से पढ़ी कई छात्राएं नौकरी कर अपने जीवन को आदर्श के रुप में प्रस्तुत कर रही हैं ये विद्यालय अनुशासन, संस्कार के साथ साथ जीवन उपयोगी शिक्षा प्रदान करता है तथा उन्हें देश की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कृत संकल्पित है इस अवसर पर प्रबन्धक रवि राजपूत ने कहा कि छात्राओं आपको आगे बढ़ने के हर अवसर मौजूद है आप निष्पक्ष, निर्भीक अपनी मंजिल तक पहुंचे यही कामना करता हूं तभी ये मिशन शक्ति तथा नारी सशक्तिकरण सार्थक होगा वही सलोनी कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस विद्यालय द्वारा दिया गया ज्ञान तथा देश भक्ति के प्रति जज्बा ने मुझे मेरी मंजिल तक पहुंचाया जिसके लिए मैं पूरे विद्यालय परिवार को बहुत बहुत बधाई देती हूं।सलोनी ने अपने इस गरिमामय लक्ष्य का श्रेय अपने माता पिता व अपने शिक्षकों को दिया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं के साथ साथ राम प्रकाश, राजेश कुमार, भारत सिंह, जितेंद्र सिंह, कमलेश कुमार, सतेंद्र प्रताप, द्रक्षा, नेहा सिंह आदि लोगों ने चयनित छात्रा को बधाई दी तथा मिष्ठान वितरण किया

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment