
रेलवे क्रासिंग पर रात्रि 10 बजे से सुबह 8 बजे तक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा।
कंचौसी,औरैया- रेलवे क्रासिंग पर सोमवार रात्रि से मंगलवार सुबह 8 बजे तक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। करीब 10 घंटे तक यह दुश्वारी रही। खस्ताहाल मार्ग पर हुए गड्ढे में मोरंग लदे ट्रक का पिछला पहिया फंसने से दिक्कतें हुई। इसका असर रसूलाबाद- औरैया आवागमन करने वाले वाहनों पर देखने को मिला।
चौकी पुलिस को यातायात सामान्य करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन से फंसे पहिये को बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।सोमवार रात्रि करीब 10 बजे यह समस्या कंचौसी स्टेशन की पश्चिमी क्रासिंग पर रही। औरैया की ओर से एक मौरंग भरा एक ट्रक रसूलाबाद की तरफ जा रहा था। क्रासिंग से पहले ही साइड में रोड पर गड्ढे में पहिया फंस गया, जिस कारण पीछे आ रहे वाहनों के पहिये थम गए। कुछ देर में ट्रक व डंपर की लाइन लग गई। दुपहिया वाहन सवार भी परेशान हुए। देखते देखते यह जाम दो किलोमीटर लंबा लग गया।चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि यातायात प्रभावित होने की जानकारी मिलने पर सिपाहियों को भेजा गया था। क्रेन से पहिये को बाहर निकालते हुए किसी तरह अवरुद्ध मार्ग को बहाल किया जा सका था।
