नशा मुक्ति एवं माता-पिता भरण पोषण वरिष्ठ नागरिक कल्याण अधिनियम 2007 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राज भूषण सिन्हा /जहानाबाद,बिहार: समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स सभाकक्ष में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा समाज कल्याण विभाग बिहार पटना के निदेशो के आलोक में नशा मुक्ति एवं माता-पिता भरण पोषण वरिष्ठ नागरिक कल्याण अधिनियम 2007 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि , जिला पदाधिकारी , श्री रिची पांडे द्वारा सभा को संबोधित करते हुए मद्य निषेध, नशा मुक्ति को सार्थक बनाना कितना अहम है एवम समाज के सभी तबकों को खासकर बच्चों तथा युवाओं को कैसे नशे के चंगुल से बचाया जाय इसपर अपनी बात रखी गई।उनके द्वारा बताया गया की समाज के संपन्नता के पथ में नशा बाध्यकारी है।प्रशासन द्वारा पुलिस महकमे के साथ ,लगातार नशे के कारोबारियों एवम चोरी छुपे बेचने वाली पर कारवाही की जा रही है। जिला स्तर पर जिला स्तरीय NCORD कमेटी द्वारा क्या प्रयास किया जा रहे हैं इससे भी सभा को जिला पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया।
माता पिता भरण पोषण एवम वरिष्ठ नागरिक कल्याण अधिनियम 2007 के तहत बिहार में लागू नियमावली 2012 के तहत अनुमंडल स्तर पर माता पिता भरण पोषण अधिकरण कार्यरत है। जिसमे अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पुलिस महकमे, अन्य हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त या स्वयं भी बुजुर्गो द्वारा दर्ज कराए गए मामले की सुनवाई की जाती है। बुजुर्गो को कानूनी सलाह , विधिक सेवा के प्रतिनियुक्त पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के माध्यम से दी जाती है। जिला स्तर पर अनुमंडलीय अधिकरण में मामलों की सुनवाई की जाती है एवं एक जिला स्तरीय अपील अधिकरण गठित है जिसकी अध्यक्षता स्वयं जिला पदाधिकारी करते हैं। इस विषय पर सभा को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किस तरह नैतिक मूल्यों का पतन होने के कारण माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक समाज और परिवार में ही तिरस्कृत हो रहे हैं अतः माता पिता भरण पोषन अधिनियम के तरह के कानूनी प्रावधान बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाते हैं और यह बहुत आवश्यक है कि हमारे युवा एवं जीविका दिदिया,प्रशासनिक महकमा ,पुलिस महकमा वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करें और उन्हें संरक्षित करें ।उनके पुनर्वासन में आने वाली बाधाओ को दूर करने के लिए वृद्धाश्रम स्थापित है उनका भी लाभ लिया जा सकता है।तथापि यह मार्मिक विषय है की अपने परिवार एवम समाज के रहते बुजुर्ग वृद्धाश्रम में रहने को विवश हो।जिला पदाधिकारी द्वारा जोर दिया गया की हर संभव प्रयास किया जाय ताकि वरिष्ठ नागरिक सम्मान परिवार एवम समाज के मुख्य धारा में जीवन बसर कर सके।
मंच पर उपविकास आयुक्त , श्री परितोष कुमार, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा , श्रीमती पूनम कुमारी , सीडीपीओ जहानाबाद एवम नशा मुक्ति से जुड़े चिकित्सक मौजूद थे।
श्री परितोष कुमार, उप विकास आयुक्त द्वारा स्काउट एंड गाइड , राष्टीय कैडेट कोर , जीविका के सदस्य, पीएलवी के साथ वरिष्ठ नागरिक के जिलास्तरीय सदस्य, अन्य वरिष्ठ नागरिको से भरी सभा को संबोधित करते हुए दोनों विषयों पर सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं से युवाओं,जीविका की दीदियों,कल्याणकारी कार्य करने वाली एजेंसियों से जुड़े कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया।सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी हेल्पलाइन no.14567 के बारे में भी बताया गया।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment