सिकंदरा कानपुर देहात: देश के महान अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन की सूचना मिलते ही कस्बा सिकंदरा के एमएनपी हाई स्कूल में विद्यालय के संस्थापक अब्दुल जब्बार ,डायरेक्टर मोहम्मद मारूफ ने डॉ मनमोहन सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन धारण किया गया |
डॉ मनमोहन सिंह का जन्म ब्रिटिश भारत के पंजाब में 26 सितम्बर,1932 को हुआ था और आज 92 वर्ष की उम्र में दिल्ली में निधन हुआ । डॉ॰ सिंह ने अर्थशास्त्र के अध्यापक के तौर पर काफी ख्याति अर्जित की। वे पंजाब विश्वविद्यालय और बाद में प्रतिष्ठित दिल्ली स्कूल ऑफ इकनामिक्स में प्राध्यापक रहे। इसी बीच वे संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन सचिवालय में सलाहकार भी रहे उन्हें वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया गया। इसके बाद के वर्षों में वे योजना आयोग के उपाध्यक्ष, रिजर्व बैंक के गवर्नर, प्रधानमन्त्री के आर्थिक सलाहकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष भी रहे हैं। भारत के आर्थिक इतिहास में हाल के वर्षों में सबसे महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब डॉ॰ सिंह 1991 से 1996 तक भारत के वित्त मन्त्री रहे। उन्हें भारत के आर्थिक सुधारों का प्रणेता माना गया है। देश के प्रधानमंत्री के रूप में 2004 से 2014 तक शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने पर योगदान दिया यह जानकारी श्रद्धांजलि देते समय विद्यालय के डायरेक्टर मोहम्मद मारूफ ने छात्रों को दी और 2 मिनट का मौन धारण कर नमन किया |
