आनन्द पाण्डेय/इटावा- महेवा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पँचायत बराउख में निर्मित हो रहे ग्राम पँचायतभवन के अधूरे पड़े कार्य पर सहायक विकास अधिकारी पँचायत ने निरीक्षण के दौरान नाराजगी जताते हुये एक सप्ताह में लेटर पड़वाने अथवा कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड करते हुए नया टेंडर कर इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कार्य कराने का निर्देश ग्राम सचिव को दिया। जिला पँचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह के आदेश पर ग्राम बराउख में निर्मित हो रहे मिनी सचिवालय के अधूरे काम को पूर्ण कराने का निर्देश सचिव अशोक सिंह परिहार को दिया वही कार्यदायी संस्था यदि एक सप्ताह में लेंटर का काम नही कराती है तो उसे ब्लेक लिस्टेड करते हुए नया टेंडर कर सम्पूर्ण कार्य इसी वित्त वर्ष में पूरा कराने का निर्देश दिया। वही निरीक्षण के दौरान मौजूद ग्राम प्रधान सत्यभामा दुबे, पँचायत सहायक आकांक्षा यादव से भी पँचायत से सबन्धित जानकारी प्राप्त की।
