रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

चित्रकूट: घर से निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया। रैपुरा थाना क्षेत्र के लालापुर निवासी मोहित (22) सोमवार को सबेरे सात बजे घर से दुकान का सामान लेने के लिए कर्वी आया था। दोपहर के समय जब घर वालों ने मोहित को फोन किया तो काफी देर तक फोन नहीं उठा। फिर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि पिपरावल पुल कर्वी में रेलवे ट्रैक के समीप मोहित बेहोश पड़ा है। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और तत्काल मोहित को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि उसके बेटे की जहर खिलाकर हत्या की गई है।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment