नगर पालिका क्षेत्र मे नही दिखा स्वच्छता अभियान का असर, स्वयं जनता ने चलाया सफाई अभियान

  • न्यूज डेस्क, R Hindustan, फर्रूखाबाद,Published by: संदीप तिवारी
  • फर्रुखाबाद: भोलेपुर के निकट स्थित दुकानदारों ने नगर पालिका की लापरवाही को देखते हुए स्वयं ही सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभातले हुए नाला की सफाई और फावड़े से सारी घास को साफ करके अच्छा और साफ रास्ता कर दिया। और नाले में काफी गंदगी जमा थी।उसको संपूर्ण तरीके से साफ करके पानी जमा होना बंद करके होने बाली विमारियो से भी निजात मिलेगी। बताते चले मनोज गुप्ता उर्फ भोला एक आरएसएस के कार्यकर्ता भी है।सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक घंटे तक भोलेपुर में रोड के किनारे नाले को सफाई करा कर स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। मनोज गुप्ता सुमित कुमार देशराज और आस पास लोगो ने झाड़ू लगाकर फावड़े से घास हटाई।समस्त दुकानदारों का सहयोग देख कर मनोज गुप्ता बोले की आज मुझे बहुत अच्छा लगा की सभी का सहयोग मेरे साथ रहा।

    R Hindustan
    Author: R Hindustan

    Leave a Comment