‘सांसद रामजीलाल माफी मांगें, वरना गोली मार देंगे’

अलीगढ़, 30 मार्च 2025: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अलीगढ़ में करणी सेना के नेता मोहन चौहान ने सांसद के खिलाफ तीखा हमला बोला है। चौहान ने कहा, “रामजीलाल सुमन अपने बयान के लिए माफी मांगें, नहीं तो उन्हें सीधे गोली मार दी जाएगी।” इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि अगर कोई व्यक्ति सांसद को गोली मारता है, तो उनका संगठन उस शख्स को 25 लाख रुपये का इनाम देगा।
मोहन चौहान ने कहा, “हिंदू समाज अपने महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। राणा सांगा हमारे गौरव के प्रतीक हैं और उनके खिलाफ ऐसी टिप्पणी अस्वीकार्य है।” यह बयान उस वक्त आया है, जब सांसद के आगरा स्थित आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पहले ही हमला कर तोड़फोड़ की थी। सांसद के बयान के बाद से देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं।
रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि राणा सांगा ने बाबर को इब्राहिम लोधी को हराने के लिए भारत बुलाया था, जिसे कई संगठनों ने अपमानजनक बताते हुए माफी की मांग की है। हालांकि, सांसद ने माफी मांगने से इनकार कर दिया और कहा कि यह ऐतिहासिक तथ्य है। इस बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सांसद का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसी का अपमान नहीं करना चाहती।
सोशल मीडिया पर KarniSena, RanaSanga, RamjilalSuman, AligarhNews, HinduSentiment जैसे टैग्स ट्रेंड कर रहे हैं। यह विवाद अब सियासी और सामाजिक दोनों स्तरों पर चर्चा का केंद्र बन गया है। पुलिस ने अलीगढ़ में सुरक्षा बढ़ा दी है, लेकिन करणी सेना के इस बयान ने माहौल को और गरमा दिया है।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment