सिंधी क्लब की द्वारा पूल पार्टी का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया।

कानपुर :- सिंध क्लब की ओर से तिलकनगर स्थित होटल में पूल पार्टी में महिलाओं ने खूब मस्ती की। अंताक्षरी, हाऊजी जैसे कई गेम्स भी खेले गए और विजेताओं ने उपहार भी जीते। अध्यक्ष ममता लाल चंदानी ने बताया कि संस्था की ओर से विजेता सदस्यों को उपहार भी बांटे गए हैं। इस मौके पर पूनम गिडवानी, मनीषा डोडवानी, राशि निहलानी आदि मौजूद रहीं।

Amit Mishra
Author: Amit Mishra

District Correspondent - Kanpur, Uttar Pradesh Contact Number - 6307072289

Leave a Comment