शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल औरैया में आज दिनांक 22 अक्टूबर को दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विद्यालय समन्वयक श्री अमित चौधरी जी ने कार्यक्रम का नेतृत्व कियाI छात्रा आराध्या पुरवार एवं छात्र मुदित सेठी ने मराठी एवं पंजाबी भाषा में दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी । शेमलिटिल स्टार्स ने कार्यक्रम में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया बच्चों ने गानो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया I वहीं कक्षा सातवीं से दसवीं की छात्राओं ने गाना ‘आयो रे शुभ दिन आयो रे’,अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
रंगोली कार्यक्रम में भी विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी कला का अप्रतिम प्रदर्शन किया I छात्र आर्यन ने दीपावली त्यौहार पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए बताया कि, ‘दीपावली के दिन अयोध्या के राजा राम अपने चौदह वर्ष के वनवास के पश्चात अयोध्या वापस लौटे थे । अयोध्यावासियों का हृदय अपने परम प्रिय राजा के आगमन से प्रफुल्लित हो उठा था। श्री राम के स्वागत में अयोध्यावासियों ने घी के दीपक जलाए। कार्तिक मास की सघन काली अमावस्या की वह रात्रि दीयों की रोशनी से जगमगा उठी। तब से आज तक भारतीय प्रति वर्ष यह प्रकाश-पर्व हर्ष व उल्लास से मनाते हैं। भारतीयों का विश्वास है कि सत्य की सदा जीत होती है झूठ का नाश होता है। दीपावली यही चरितार्थ करती है- असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय। दीपावली स्वच्छता व प्रकाश का पर्व है।
कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन श्री अनिल हाडा जी, फाउंडर सेक्रेटरी श्री देवेंद्र गुप्ता जी प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरुला जी सहित विद्यालय समन्वयक श्री अमित चौधरी जी ने सभी विद्यार्थियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
फाउंडर सेक्रेटरी श्री देवेंद्र गुप्ता जी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें ईको फ्रेंडली त्योहार मनाने की सलाह दी उन्होंने ने बच्चों को बताया कि पटाखों से निकलने वाला धुआँ हानिकारक होता है जो हमारे वातावरण के साथ घुलकर हमारे स्वास्थ्य को हानि पहुँचाता है इसलिए हमें ईको फ्रेंडली त्योहार मनाने चाहिए।
