कोतवाली औरैया क्षेत्र में लॉज में चल रहे देह व्यापार के गैंग का पुलिस ने किया खुलासा

न्यूज डेस्क,R Hindustan, औरैया,Published by: रेनू गुप्ता

करीब आधा दर्जन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर की गई कार्रवाई

औरैया मंगलवार 10 अक्टूबर को थाना कोतवाली औरैया पर मुखबिर द्वारा क्षेत्रान्तर्गत सूर्या लॉज में वैश्यावृत्ति कराने की सूचना प्राप्त हुई। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक औरया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान,अजीतमल भरत पासवान के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी का सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वैश्यावृति में संलिप्त 03 महिलाओं देवी उर्फ संध्या पत्नी गिर्जा शकर निवासी ग्राम कुनैठा किराये का मकान सनसाइन स्कूल के पास समरथपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र करीब 30 वर्ष, मिथलेस पत्नी त्रिलोकी निवासी ग्राम जौरा थाना कोतवाली जनपद औरैया हाल पता गोपाल धर्मकांटा के पास समरथपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र करीब 48 वर्ष, सोनम पत्नी रोहित निवासी ग्राम टिकरी थाना सिरसा कलार जनपद जालौन उम्र करीब 20 वर्षे व 03 पुरुषों राजीव उर्फ रज्जन तिवारी पुत्र वीरेन्द्र तिवारी निवासी मोहल्ला ठठराई थाना कोतवाली जनपद औरया हाल पता सूर्या लाज मण्डी समिति के सामने हाईवे थाना कोतवाली जनपद औरैया 40 वर्ष, रघुराज पुत्र लाल बहादुर निवासी पाखरपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र करीब 28 वर्ष, मनोज गुमा पुत्र नन्दकिशोर गुप्ता उम्र करीब 32 वर्ष निवासी इन्द्रानगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन को समय करीब पौने 04 बजे सूर्या लॉज औरैया से पुलिस हिरासत में लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया में अन्य धाराओं के अलावा पाक्सो एक्ट, अनैतिक देह व्यापार अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
उपरोक्त मामले का पुलिस ने पुलिस प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में उल्लेखनीय है कि दबिश के दौरान मौके से एक नाबालिग पीडिला गुडिया (काल्पनिक नाम) को बरामद किया गया, जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि मिथलेस व देवी उर्फ संध्या सोनम के द्वारा ग्राहक के साथ गलत काम करने की बात बताई। पीड़िता के द्वारा अपने ही घर में पिता के द्वारा बार-बार शोषण होने के कारण औरैया आना बताया और यहाँ भी उसको लोगो द्वारा देह व्यापार में धकेल दिया गया। अभियुक्त रघुराज द्वारा अपने मोबाइल फोन में कई राजनैतिक लोगों से कई अधि/कर्मगण के साथ फोटो लगा कर अपने आप को पुलिस कर्मी बताकर पीड़िता का पूर्व में भी शोषण किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में देवी उर्फ सध्या पत्नी गिजशकर निवासी ग्राम कुनैठा थाना बकेवर जनपद इटावा हाल पता किराये का मकान सनसाइन स्कूल के पास समरथपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र करीब 30 वर्ष, मिथलेस पत्नी त्रिलोकी निवासी ग्राम जौरा थाना कोतवाली जनपद औरैया हाल पता गोपाल धर्म काटा के पास समरथपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र करीब 48 वर्ष, सोनम पत्नी रोहित निवासी ग्राम टिकरी थाना सिरसा कलार जनपद जालौन उम्र करीब 20 वर्ष, राजीव उर्फ रज्जन तिवारी पुत्र वीरेन्द्र तिवारी निवासी मौहल्ला ठठराई थाना कोतवाली जनपद औरैया हाल पता सूर्या लाज मण्डी समिति के सामने हाईवे थाना कोतवाली जनपद औरया उम्र करीब 40 बर्ष, रघुराज पुत्र लाल बहादुर निवासी पाखरपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र करीब 28 वर्ष, मनोज गुप्ता पुत्र नन्द किशोर गुप्ता उम्र करीब 32 वर्ष नि० इन्द्रानगर। थाना कोतवाली औरैया शामिल हैं। पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान, थानाध्यक्ष कोतवाली औरया उ0नि0 पंकज मिश्रा, उ0नि0 भागीरथ सिंह, उ0नि० जाकिर हुसैन, उनि जितेन्द्र सिंह मनकुमारी का० श्रवण कुमार म0का0 रचना थाना म0का0 पुष्पलता,रूवि आदि शामिल हैं।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment