अवैध भूखनन करते एसडीएम व खनन अधिकारी ने पकड़े तीन ट्रैक्टर

न्यूज डेस्क,R Hindustan, औरैया,Published by: रेनू गुप्ता
  • जेसीबी का चालक जेसीबी समेत मौके से हुआ फरार

  • बिधूना,औरैया।
    बिधूना क्षेत्र में इन दिनों अवैध भूखनन काफी जोरों पर चलने की शिकायतों पर मामले को संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी बिधूना व खनन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से आकस्मिक छापेमारी कर जेसीबी से भूखनन करते समय मिट्टी भरे तीन ट्रैक्टरों समेत ट्रालियों को मौके से पकड़ लिया गया है लेकिन जेसीबी का चालक जेसीबी समेत मौके से बचकर भाग जाने में सफल रहा है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना क्षेत्र में इन दोनों बड़े पैमाने पर अवैध रूप से भूखनन होने की मिल रही शिकायतों पर मंगलवार को उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी व खनन अधिकारी द्वारा संयुक्त बिधूना क्षेत्र के ग्राम रौंदापुर के समीप स्थित खेतों में बिना रॉयल्टी जमा किए एवं बिना अनुमति के अवैध रूप से जेसीबी मशीन से भूखनन कर ट्रैक्टरों से भरकर मिट्टी ले जाते समय तीन ट्रैक्टरों को पकड़ लिया गया है जबकि जेसीबी का चालक जेसीबी समेत मौके से बचकर भाग जाने में सफल रहा है। पकड़े गए ट्रैक्टरों को ट्रालियों समेत कोतवाली में खड़ा कर दिया गया है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी निशांत तिवारी ने बताया है कि मौके से भूखनन में लगे ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है बचकर भागे जेसीबी के चालक व जेसीबी की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध रूप से भूखनन नहीं होने दिया जाएगा और खनन होते पाए जाने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

    R Hindustan
    Author: R Hindustan

    Leave a Comment