
तबीयत बिगड़ने पर पति ले गया था पत्नी को कानपुर अस्पताल
मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर लगाया मार डालने का आरोप
फफूंँद,औरैया विकासखंड भाग्य नगर थाना फफूंँद क्षेत्र के गांव में एक नवविवाहिता की इलाज के लिए ले जाने के दौरान संदिग्ध कारणों से मौत हो गयी। जानकारी मिलने पर मृतिका के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करके शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
विकासखंड भाग्यनगर फफूंँद थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी कमल किशोर कुशवाह की शादी तीन वर्ष पूर्व सुरान निवासी अजय कुमार की पुत्री 25 वर्षीय वैष्णवी के साथ हुई थी। वह घर के पास ही चाऊमीन और बर्गर का ठेला लगाकर जीविका चलाता है। सोमवार सुबह उसकी पत्नी वैष्णवी की हालत अचानक बिगड़ने लगी। जिस पर वह उसे औरैया के एक निजी अस्पताल ले गया, जहां डाक्टरों ने भर्ती कर इलाज भी किया, लेकिन हालत सही न होने पर उसे कानपुर ले जाने की सलाह दी। चिकित्सक की सलाह पर वह पत्नी को कानपुर ले गया, जहां अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी। उसने ससुराल पक्ष को जानकारी दी और पत्नी के शव को घर ले आया। जानकारी पर गांव पहुंचे मायके पक्ष के लोगों और मृतिका की मां सुनीता ने पुत्री को मार डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदनगृह चिचौली भेज दिया भेजा। नव विवाहिता की मौत से ग्रामीणों में मातम छा गया।
