बेड़ो बस्ती के युवक शुक्रवार को उत्तराखंड चारों धाम की यात्रा में महादानी बाबा का आशीर्वाद लेकर निकले कांवर।

बेड़ो:- बेड़ो बस्ती के युवको ने शुक्रवार को उत्तराखंड चारों धाम की यात्रा के लिए महादानी मंदिर से आशीर्वाद लेकर प्रस्थान किए जहां मौके पर मौजूद समाजसेवी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना बड़ाईक ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देकर मंगलमय यात्रा के लिए प्रस्थान किया। यात्रा केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री के साथ साथ बनारस अयोध्या वृंदावन प्रयागराज मथुरा गोकुल हरिद्वार ऋषिकेश विंध्याचल देवघर बासुकीनाथ होते हुए वापस लौटेगी।
इस चारो धाम की मंगल यात्रा में रवि सिंह,किशन बड़ाइक,दीपक गोप,उत्तम गोप,मनोज उरांव,जयराम गोप,विश्वनाथ गोप,दिलीप उरांव,दुर्गा गोप,शिवशक्ति बड़ाइक,दुर्गा बड़ाइक,राधेश्याम गोप,रितेश गोप,सुबोध उरांव,बुद्धू महलि,पवन बड़ाइक ,दशरथ सिंह,राधे गोप,भोला गोप,अशोक बड़ाइक सामिल हैं।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment