बेड़ो खकसी टोली निवासी जलपुरूष सह पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालाईसिस का अटैक, रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा इलाज। बताते चले की शुक्रवार को सुबह अचानक तबियत खराब होने के बाद आनन फानन में एंबुलेंस की सहायता से बेड़ो सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में लाया गया वहा प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया ,खबर मिलते ही देवगांव निवासी सह समाजसेवी राजकमल गोप उर्फ फौजी उनसे मिलने रिम्स पहुंचे ,हाल चाल जाना और भगवान से उनके जल्द स्वस्थ में सुधार लाने की कामना की।

