प्रशिक्षकों ने बनाया वंडर वाक्स का वंडर शिक्षक हुए प्रभावित
जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश के क्रम में प्री प्राइमरी शिक्षा के अन्तर्गत स्कूल रेडिनेस नोडल शिक्षकों व को लोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकत्री की दो दिवसीय कार्यशाला का 05 मार्च 2025 दिन बुधवार को घाटमपुर के बीआरसी पतारा में किया गया। जिसके शुभारंभ में 50-50 के बैच में कार्यशाला में प्रशिक्षकों द्वारा वंडर वाक्स के उपयोग के बारे में बताया जा रहा है। प्रशिक्षक एआरपी अनीता जी द्वारा शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति सीसीएल के परिचय के साथ वंडर वाक्स की 19वीं सामग्री दिखाकर गतिविधि के साथ विस्तार से जानकारी दी गयी। एआरपी अभिषेक व अन्य प्रशिक्षक साथियों ने सहयोग करते हुए। शिक्षकों, आंगनवाड़ियों को सामग्री प्रदान कर सीखने का अवसर दिया। सभी शिक्षक एआरपी अनीता जी के द्वारा बताए अंक ज्ञान, गणित पेटी , वर्ग पहेली कैसे हो गुड़िया बनाओ, परिवार क्यूब आदि सामग्री के प्रयोग को सीखकर आश्चर्य चकित हुए। बोले सभी बच्चों को सीखाना आसान हुआ। वंडर वाक्स तो निकला बहुत ही वंडरफुल। व खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा शिक्षको को सम्बोधन किया गया। उन्होंने कहा बच्चों को वंडर वाक्स द्वारा रोचक खेल को साथ सिखाएं नामांकन उपस्थिति एवं ठहराव बनाए।
