सिकंदरा, संवाददाता हाड़कपाऊ सर्दी को देखते हुए समाजसेवियों ने आपसी सहयोग के माध्यम से बेसहाराओं को कम्बल वितरित किए। कई गांवो से पैदल चलकर आये ग्रामीणों के चेहरे कम्बल पाकर खिल उठे।
आकाशदीप फांउडेशन के बैनर तले एक स्थानीय गेस्टहाउस मे समाजसेवियों द्वारा बेसहाराओं को सर्दी से बचने के लिए करीब दो सैकड़ा कम्बलों के वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डा० पूनम गौतम अपनी व्यस्तता के बावजूद कम्बल वितरण के लिए थोड़े विलम्व से कार्यक्रम स्थल पर पहुंची मुख्य अतिथि का स्वागत पूर्व प्रधानाचार्य रमाकान्त दुबे ने पुष्पगुच्छ भेट किया आयोजकों द्वारा कम्बल के लिए बनाई गयी सूची के अनुरूप कम्बल वितरण सम्पन्न हुआ। उपजिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के आयोजक मण्डल को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करना चाहती हूं कि उन्होने गांव, कस्बों के ऐसे लोगो की सूची बनाकर उन तक कम्बल पहुंचाए जिनके पास सर्दी से निजात पाने के लिए कोई उपाए नही था सर्दी की रात किसी तरह काटते थे उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे और भी समाजसेवियों का आवाहन करती हूं कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगो की मदद के लिए आगे आए जिससे समाज मे कोई भी व्यक्ति अपने को बेसहारा महसूस न करें उपजिलाधिकारी ने कहा कि फांउडेशन के सदस्यों की मेहनत कम्बल पा चुके लोगो की मुस्कुराहट से कारगर साबित हुई। इस दौरान फांउडेशन के सदस्य डा० विकासराज श्रीवास्तव, आकाश सक्सेना, प्रदीप गुप्ता, दीपक दुबे, दीपू कटियार, श्रीराम चौधरी, गौरव वर्मा, सुरेश दीक्षित, सचिन गुप्ता, विकास गुप्ता, प्रभू दयाल,सचिन प्रजापति सहित अनेको लोगो उपस्थित रहे।
