संवाददाता-सुनील निगम
झालावाड़(राजस्थान)
झालावाड़ जिले के G.U.P.S. गंगधार में पूर्व छात्र मोहनदास सारडा का आगमन हुआ मोहनदास सारड़ा अपने बाल सखा शिक्षक कुमोद चन्द्र शर्मा सहित अन्य सखाओ से मिले और गंगधार कस्बे के बारे मे जानकारी ली
मोहनदास ने कस्बे के ऐतिहासिक किले व रानी महल(पुराना तहसील भवन) की जीर्णशीर्ण हालत देख दुखी हुए उन्होने मां कालीसिंध नही पर जाकर अपने बचपन को याद किया फिर चावडी बजार स्थित विद्यालय में उन्होने बालभोज का आयोजन किया बच्चों और गणमान्य व्यक्तियों ने स्वादिष्ट दालबाटी चूरमा का आनंद लिया सारडा वर्तमान में U. S.A अमेरिका के इंडियाना प्रान्त में निवास करते हैं
