रिपोर्ट- दीपक पाण्डेय
मवेशी चराते समय गायब हुई मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोपी को मुठभेड़ में पैर में लगी गोली,
आरोपी युवक का DNA टेस्ट कराया चिचौली से अयाना वापस जा रही थी पुलिस,
रास्ते मे जीप पंचर होने पर टायर मरम्मत के दौरान दरोगा की पिस्टल थी छीनी,
पिस्टल छीन पुलिस पर किया था फायर,
जबावी फायरिंग में आरोपी के पैर में लगी गोली,
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम मौके पर पहुंची,
बीते दिन जनपद के अयाना थाना क्षेत्र में हुई थी 8 वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या,
