युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर की आत्महत्या-

/

कानपुर देहात से अजय तिवारी की खास रिपोर्ट

कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के सीधामऊ में एक युवक ने फांसी के फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली जानकारी के अनुसार मृतक सनी भदोरिया जो कानपुर के कर्रही बर्रा का रहने वाला है जिसके मामा ग्राम कुरारी में है जो पहले डेढ़ साल से अपने मामा के यहां रह कर सीधामऊ में फास्ट फूड की दुकान किए हुए था जोकि मामा के यहां नहाने खाने आता था वापस अपनी दुकान सीधा मऊ चला जाता था पहले जानकारी के अनुसार एक दिन पहले ग्राम कुरारी से वह बरात से गया परिजनो ने सोचा वह अपने दुकान चला गया होगा दुकान के बगल में एक मिस्त्री की दुकान दो मोटरसाइकिल का मिस्त्री है उसने देखा के बगल वाले दुकान का शटर एक दिन से बंद है अंदर से ताला लगा हुआ है तो उसने कुरारी गांव उसके मामा को सूचना दी और शटर तोड़ वहा तो तक सनी भदोरिया 28वर्ष के शरीर में कोई कपड़े नहीं थे वे रस्सी से लटका हुआ मिला जिसमें उसके मामा नरेश सिंह चौहान अपनी बहन सूचना दिया उनके परिजनों में हाहाकार मच गया रो-रो कर बहुत बुरा हाल है गजनेर थाना इंचार्ज प्रमोद शुक्ला व ग्रोथ सेंटर जैनपुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया मृतक का शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment