छुट्टी पर आए सेना के जवान की तबियत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

मृतक की फाइल फोटो

सीने में दर्द उठा तो परिजन ले गए थे अस्पताल बरेली में थी तैनाती

रेनू गुप्ता/फफूंद,औरैया:थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छुट्टी पर घर आए सेना में सूबेदार के पद पर तैनात एक जवान के सीने मे अचानक दर्द उठा परिजन आनन फानन उसे अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। आर्मी जवान की मृत्यु से परिजनों में कोहराम मच गया सैकड़ों ग्रामीण उनके घर इकट्ठा हो गए अपरान्ह गमगीन माहौल में सेना जवान का अंतिम संस्कार किया गया।

रोते-बिलखते मृतक सैनिक के परिजन

फफूंद थाना क्षेत्र के गांव अधासी निवासी 39 वर्षीय अनूप कुमार अवस्थी सेना में सूबेदार के पद पर थे,इस वक्त उनकी तैनाती 506 बटालियन बरेली में थी। बीती एक जनवरी को वह एक माह की छुट्टी पर अपने घर गांव अधासी आए हुए थे।रविवार की अपरान्ह उनके सीने में अचानक दर्द उठा और हालत बिगड़ने लगी जिसे देख परिजन उन्हे आनन- फानन इटावा ले गये। जहां नाजुक हालत देख डाक्टरों ने सैफई ले जाने की सलाह दी‌। परिजन उन्हे सैफई ले गये, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई। आर्मी जवान की अचानक मृत्यु की खबर से गांव का माहौल गमगीन हो उठा। कई गांव के लोग उन्हे श्रद्धांजलि देने पहुंचे। दोपहर को जवान का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया ग्रामीणों ने उन्हें ढांढस बंधाया। जानकारी पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सुरेश चंद्र और सैकड़ों ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी‌। इसके बाद गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सेना जवान की पत्नी रत्ना अवस्थी और तेरह वर्षीय पुत्री नानू व ग्यारह वर्षीय पुत्र प्रांजल का रो-रोकर बुरा हाल था, जिन्हे परिजन संभाले हुए थे।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment