आप देश के नायक हैं, कोई भी समस्या प्रशासन के स्तर आप के जीवन या परिवार में उत्पन्न होती है तो समाधान करना हमारा दायित्व: जिलाधिकारी

कानपुर देहात से अजय तिवारी की ख़ास रिपोर्ट

कानपुर देहात: जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं, उनकी आश्रितों की समस्याओं का निराकरण हेतु आयोजित की गयी, जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों का अभिवादन करते हुए इस बैठक की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि आप देश के नायक हैं, कोई भी समस्या प्रशासन के स्तर आप के जीवन या परिवार में उत्पन्न होती है तो समाधान करना हमारा दायित्व है उपस्थित सैनिकों ने जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्याओं को रखा साथ ही साथ जनपद में शहीद 16 सैनिकों को यथोचित सम्मान दिलाने हेतु उनके नाम पर स्कूल का नाम, स्टेडियम का नाम या सरकार द्वारा ब्लाक में बन रहे खेल मैदानों का नाम रखने की अपील प्रशासन से की, जिलाधिकारी ने उस पर उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि शहीदों के नाम पर इन महत्वपूर्ण स्थलों का नाम रखना हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण होगा और निश्चित रूप से हम इस पर गम्भीरता से विचार करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिकों की जो भी समस्यायें हैं उन्हें प्रार्थना पत्र के रूप में दे दें जिससे इनकी समस्याओं का समाधान अति शीघ्र किया जा सके। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जे पी गुप्ता, इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कर्नल राजेश गुप्ता ने किया।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment