
बिधूना,औरैया: वैशाली अड्डा गांव में एक युवक का मकान के कमरे के अंदर कुंडी के सहारे अंगौछे से फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक युवक की शादी तय हो चुकी थी और नवंबर में होनी थी। घटना की जानकारी पर सीओ थाना प्रभारी समेत पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम वैसौली अड्डा निवासी लगभग 26 वर्षीय रणधीर वाल्मीकि पुत्र स्वर्गीय सुरेश वाल्मीक का शव मंगलवार को उसके ही मकान के अंदर दूसरी मंजिल पर बने कमरे के अंदर कुंडी के सहारे गले में अंगौछे से फांसी के फंदे पर लटकते पाए जाने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी अछल्दा मुकेश बाबू चौहान, पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गये और शव को फंदे से नीचे उतरवा कर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के भाई दीपक कुमार ने बताया कि वह सुबह अपने भाई को घर पर छोड़कर रोड पर टहलने गया हुआ था आधे घंटे बाद वापस आने पर उसका भाई फांसी के फंदे पर लटका मिला। दीपक ने बताया है कि उसके भाई रणधीर की शादी मोतीपुर फफूंद की एक लड़की से तय हुई थी और 26 नवंबर 2023 को शादी होनी थी। इस संबंध में सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य तथ्यों के आधार पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
