दिव्यांगजनों को भोजन वितरण करते मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए के सिंह रत्नेश बाजपेई आदि
कानपुर देहात। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित होने वाले दिव्यांग कैंप में आए हुए दिव्यांगजनों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क भोजन व्यवस्था कि जाती है जहां दूर-दूर से मोक्ष चिकित्सा अधिकारी कार्यालय आए दिव्यांगों को कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है
बताते चलें की अपने लिए तो हर व्यक्ति कुछ ना कुछ करता दिखाई दे रहा है लेकिन दूसरों को सुख देने वाले व्यक्ति ही पेश करते हैं मानवता की मिसाल ऐसा ही कर दिखाया कानपुर देहात के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारी के द्वारा जहां सोमवार एवं गुरुवार को दिव्यांगों का कैंप लगाया जाता है जहां दूर-दूर से आने वाले दिव्यांगों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उन्हें भोजन की मुक्त व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है इसी तरह गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके सिंह ने कार्यालय परिसर मंे आयोजित दिव्यांग कैंप में आए हुए दिव्यांगजनों को भोजन का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यालय में कार्यरत संचालन व आयोजन कर्ता एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक रत्नेश बाजपेयी व विजय मिश्रा ने बताया कि माह के प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को होने वाले दिव्यांग कैंप में दिव्यांग जनों को निशुल्क भोजन एवं चाय की व्यवस्था की जा रही है। जिससे दूरदराज से आने वाले दिव्यांग जनों को भूखे न रहना पड़े। आज आयोजित होने वाले भोजन व्यवस्था में मुख्य रूप से अजय यादव के द्वारा सहयोग किया गया इस दौरान शिवम यादव सुशील मौर्य बृजेश लाल जी वाहन चालक राजेश के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया
