
फर्रुखाबाद: मृतक बूथ अध्यक्ष के घर नही आया जिले का कोई पार्टी पदाधिकारी विगत दो सप्ताह पूर्व एक सड़क दुर्घटना में भाजपा बूथ अध्यक्ष विमल सिंह निवासी ग्राम भावन की मृत्यु हो गई थी । विमल अपने पीछे अपनी दो बेटी व पत्नी को छोड़कर इस दुनिया से अलविदा कह कर चले गए। पर जिस पार्टी के लिए खून पसीना बहाया उस पार्टी का कोई भी जनप्रतिनिधि उनके घर नही आया और ना ही कोई मदद की पहल की आज परिजनों से जब समाजसेवी विकास राजपूत ने भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की तो परिवार का दर्द आंखो से छलक पड़ा विमल के पिता ने बताया की वो उनका सबसे छोटा पुत्र था और भाजपा के लिए दिन रात मेहनत कर संगठन को मजबूत करने का काम करता रहा । फिर भी आजतक हमारे घर पार्टी का कोई पदाधिकारी नहीं आया ।बही समाजसेवी विकास राजपूत ने पिता के अंशुओ को पोछते हुए कहा मैं कोई नेता नहीं आपका ही एक बेटा हु और हर वक्त परिवार के साथ खड़ा हु।
