आनन्द पाण्डेय/इटावा। चकरनगर भरेह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के युवक ने फांसी लगाकर दी जान। फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात है। थाना क्षेत्र भरेह के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ा कास्दा के पंछी राम कठेरिया उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र रामप्रकाश कठेरिया ने अज्ञात कारण के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। पंछी जो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जो बीते दिवस आपने भाईयो के साथ मजदूरी पर सरसों कटाने गया था,और भाई तो वापस घर आ गए पंछी नहीं आया। देर शाम जव पंछी घर नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू की गई तो वह नहीं मिला दूसरे दिन सुबह कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि सिकरोडी पुल के पास एक जोली फ्लोर के पेड़ में फांसी के फंदे पर पंछी लटका हुआ है। इसकी सूचना भरेह थाना अध्यक्ष प्रीति सेंगर को दी गई पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पंचनामा भराकर मोर्चरी हाउस इटावा भेज दिया। पंछी राम की पत्नी मायके में होली मनाने गई थी वह घर पर नहीं थी। मृतक अपने पीछे पारिवारिक जनों के साथ तीन बच्चे और पत्नी को भी विलख़ता हुआ छोड़ गया।
