झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर सामने आया है। ताजा रुझानों के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन शुरुआती दौर में पीछे चल रही हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कल्पना सोरेन अब तक 3128 वोटों से पिछड़ रही हैं। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार मुनिया देवी इस सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।
हेमंत सोरेन के लिए सियासी चुनौती
हेमंत सोरेन के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि कल्पना सोरेन की हार उनकी व्यक्तिगत साख और JMM के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।
क्या बच पाएगी उम्मीद?
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि शुरुआती रुझानों में पिछड़ने का मतलब अंतिम हार नहीं होता। आने वाले राउंड में स्थिति बदल भी सकती है। लेकिन फिलहाल मुनिया देवी की बढ़त बीजेपी के लिए हौसले बुलंद करने वाली है।
क्या कहते हैं स्थानीय समीकरण?
इस सीट पर क्षेत्रीय मुद्दों और स्थानीय जातीय समीकरण ने प्रमुख भूमिका निभाई है। ऐसा माना जा रहा है कि महिलाओं और युवाओं का बड़ा वर्ग मुनिया देवी के पक्ष में गया है।
क्या कल्पना सोरेन आखिरी दौर में वापसी कर पाएंगी, या यह हार JMM के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी करेगी? ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।
