चौमहला। प्रदेश में राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 13 /12/2024 को समस्त बार एसोसिएशन के चुनाव होना सुनिश्चित है। जिसको लेकर झालावाड़ जिले की अभिभाषक परिषद चौमहला के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट शिवराज सिंह ने बताया कि बार के विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें अध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट भेरूलाल राठौर व एडवोकेट भूपेंद्र सिंह ने, उपाध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट असगर अली, एडवोकेट गोविंद सिंह व एडवोकेट शाहीद खान ने, सचिव पद हेतु एडवोकेट प्रशांत सोनी तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट एहसान मंसूरी, एडवोकेट गोविंद सिंह व एडवोकेट आदित्य जैन ने आवेदन किया। वहीं अभिभाषक परिषद चौमहला के सचिव पद हेतु एकमात्र आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें एडवोकेट प्रशांत सोनी को निर्विरोध सचिव पद हेतु चुना गया। वहीं एडवोकेट प्रशांत सोनी को निर्विरोध सचिव बनने पर साथी अधिवक्ताओं और मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं अन्य पदों के लिए वोटिंग 13/12/2024 को कराई जाएगी।
