पिथूपुर मेहदिया मे ग्राम प्रधान ने अल्प कार्यकाल मे विकास कार्यो से बदली तस्वीर——-

फर्रुखाबाद : उत्कृष्ट विकास कार्यो से ग्राम प्रधान दुर्विजय सिंह राजपूत को आस पास गांवो मे मिली नई पहचान गांव मे चार वर्ष के कार्यकाल मे ग्राम प्रधान दुर्विजय सिंह राजपूत ने पेश की गांव मे ऐसा विकास कार्यो की नजीर गांव विकास का संकल्प लेकर ग्राम वासियो के विजन को साकार करने की मुहिम ने ग्राम प्रधान ने गांव के विकास की तस्वीर ही बदल डाली। बदहाल गांव मे विकास कार्यो व सरकार की कल्याण कारी योजनायो का गांव वासियो को लाभान्वित कराने मे पिथूपुर मेहदिया आंकडो मे प्रथम पायदान पर है। सामुदायिक शौचालय राशन कोटा माडल शाप,पंचायत सचिवालय स्कूलो के कायाकल्प पक्की सडके गांव को आर्दश ग्राम पंचायत साबित करने मे अपना विशेष योगदान दे रही है। ग्राम प्रधान दुर्विजय सिंह राजपूत की कार्य शैली से विकास कार्यो की गुणवत्ता मे सर्वोत्तम पहचान तो मिली ही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुरस्कृत होने को नयी धार भी मिली है। बढपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिथूपुर मेहदिया मे ग्राम प्रधान दुर्विजय सिंह राजपूत ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल मे गांव मे उत्कृष्ट विकास कार्यो को कराकर जनपद मे विशेष पहचान बनाई है। गांव मे प्रधान पद का सेहरा पहनने के बाद दुर्विजय सिंह राजपूत ने गांव मे ऐतिहासिक विकास कार्य तो कराये ही।साथ ही शिक्षित गांव बनाने तथा गांव मे पक्की सडको को बनाने खुले से शौच से मुक्ति के लिये दयनीय दशा मे पडा सामुदायिक शौचालय का काया कल्प कराकर गांव वासियो के सपने को नयी धार भी दी है। ग्राम प्रधान दुर्विजय सिंह राजपूत ने गांव मे पडताल के दौरान बताया कि गांव मे ही सरकारी योजनाओ का लाभ गांव वासियो को दिलाने के लिये सचिवालय का कायाकल्प कराया है। जिससे हर लाभार्थी को इधर उधर भटकना नही पड रहा है। गांव के विकास को लेकर हर नागरिक से सुझाव लिये जाते है। गांव मे विकास को लेकर लगातार ऊंचाईयो तक पहुंचाने के लिये मिले जनता की अदालत से स्वर्णिम अक्सर मे गांव वासियो व मतदाताओ का भी विशेष योगदान है।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment