अगर कोई मनचला, शोहदा करे छेड़खानी तो डायल करे 1090

पुखरायां: पुखरायां कस्बा स्थित शिववती शिवनंदन शुक्ला महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के तहत यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड द्वारा आयोजित छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिवस में जिला समन्यवक अरुण कटियार (आनन्द कटियार )के नेतृत्व में मंगलवार को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने एवं आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।इस अवसर पर कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने भी अपनी सहभागिता निभाकर महिला सुरक्षा संबंधी महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए।कस्बे के शिववती शिवनंदन शुक्ला महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को प्रशिक्षकों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने एवम आत्मरक्षा के तरीके बताए।इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने भी अपनी सहभागिता निभाते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को आत्मरक्षा के तरीके बताए।महिला सुरक्षा दल एस आई उमा यादव ने कहा कि रास्ते आते जाते समय अगर कोई मनचला,शोहदा उनके साथ छेड़खानी करता है तो इसमें घबराएं नहीं।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किए गए हैं।इस टोल फ्री नंबरों पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज कराएं।उन्हें तत्काल सहायता मुहैया कराई जाएगी।महिलाएं महिला हेल्पलाइन 1090 पर तत्काल अपनी शिकायत दर्ज करा सकतीं हैं।प्राचार्य अभिषेक द्विवेदी ने कहा आज महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।उन्हें जागरूक होना चाहिए तथा प्रत्येक क्षेत्र में निडर होकर काम करना चाहिए।आज उन्हें किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है।कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने कहा कि महिलाएं आपातकालीन सेवा के लिए टोल फ्री नम्बर 112,वूमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर किसी भी समय अपनी शिकायत दर्ज करा सकतीं हैं।उन्हें तत्काल सहायता मुहैया कराई जाएगी।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान,व्यवस्थापक महेंद्र पाल,प्रशिक्षक वंदना सचान,रीता सचान,मनोरमा पाल, संजना देवी, राखी यादव,प्रीती यादव,अर्श खान,कंचन तिवारी,प्रतिमा सचान,सुनीता श्रीवास्तव,मीणा दीक्षित,मंजू देवी,सरोज,सलोनी,सीमा,सोनी सचान,संगीता देवी,रामवती,राधा,पायल,शबाना,मोनिका,अमृता राव,गुड्डी सहित बड़ी तादात में महिलाएं मौजूद रहीं।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment