यूपी में बिजली विभाग की ईद की छुट्टी रद्द, 30-31 मार्च को काम करेंगे कर्मचारी

लखनऊ, 29 मार्च 2025 – उत्तर प्रदेश में इस बार ईद के मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। योगी सरकार ने मार्च महीने की क्लोजिंग को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों को 30 और 31 मार्च को ऑफिस आने का निर्देश जारी किया गया है। पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने स्पष्ट किया कि इस दौरान कैश काउंटर सहित उपभोक्ताओं से जुड़े सभी काम सामान्य दिनों की तरह जारी रहेंगे।
बता दें कि 30 मार्च रविवार है, जबकि 31 मार्च को पहले से ही ईद-उल-फित्र के लिए सरकारी छुट्टी घोषित की गई थी। हालांकि, वित्तीय वर्ष की समाप्ति और लेखा-जोखा पूरा करने की जरूरत को देखते हुए बिजली विभाग ने यह कदम उठाया है। डॉ. गोयल ने कहा, “उपभोक्ताओं की सुविधा और विभागीय कामकाज को निर्बाध रखना हमारी प्राथमिकता है।”
इस फैसले से जहां कुछ कर्मचारी नाराज बताए जा रहे हैं, वहीं सरकार का तर्क है कि यह कदम जनहित में लिया गया है। सोशल मीडिया पर भी इस खबर ने जोर पकड़ लिया है, जहां लोग इसे लेकर अपनी-अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। अब देखना यह है कि यह निर्णय बिजली विभाग के कामकाज को कितना प्रभावित करता है।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment