बागेश्वर धाम के महाराज प. धीरेन्द्र शास्त्री का कानपुर देहात में 17 अप्रैल को होगा आगमन।

रिपोर्ट,, अजय तिवारी

बागेश्वर धाम के महाराज प. धीरेन्द्र शास्त्री का कानपुर देहात में 17 अप्रैल को होगा आगमन,

17 से 21 अप्रैल तक पवन तनय रंजीतपुर में 5 दिवसीय हनुमान कथा कर लोगो का करेंगे कल्याण,

करीब दो सप्ताह से की जा रही है शास्त्री जी आगमन और कार्यक्रम की सभी तैयारियां,

कार्यक्रम स्थल पर करीब 100 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी,

करीब 100 बीघा जमीन पर भक्तों के बैठने के लिए बनाया जा रहा है पंडाल,

कथा स्थल, पंडाल, पार्किंग से लेकर रास्तो की व्यवस्थाओं का अधिकारियों ने किया निरीक्षण,

जिले में पं. धीरेन्द्र शास्त्री की ऐतिहासिक कथा का रसपान के लिए करीब 2 लाख से अधिक भक्तों के आने की संभावनाए,

कार्यक्रम के आयोजकों के साथ जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के किये कड़े इंतजाम।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment