समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और सपा कद्दावर नेता दांडी निवासी अशोक यादव के जेष्ठ पुत्र ब्लाक भाग्यनगर से रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सपा के प्रोफेसर रामगोपाल यादव व राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के साथ बिधूना से विधायक रेखा वर्मा, पूर्व सांसद कन्नौज दिविया पुर विधायक प्रदीप यादव ,बाबा रामनरेश यादव,रामबाबू यादव, शिव प्रसाद यादव ,शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अत्यंत ही दुखद घटना है इस दुख भरी घड़ी में ईश्वर दिवग्ंत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवार जनों को धैर्य धारण करने की क्षमता प्रदान करें अजय यादव के परिवार जनों से मिलकर उनको ढाढंस बधया शोका कुल परिवार से मिलने के लिए सभी पार्टियों के बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ताओं का हजारों की संख्या में पहुंचे।
