
अधिक बरसात से गेंहूँ की फ़सल का पौधा हों सकता है कमजोर
सरसों की फ़सल का फूल झड़ जाने से कुछ नुकसान की भी सम्भव
नवंबर के आख़री सप्ताह मे हुई औसत बारिस से फसलों मे लाभ हुआ अधिकतर फसलों मे पानी की जरूरत थी दोबारा जल्दी बारिस होने से कुछ फसलों मे आंसिक नुकसान होने की भी संभावना बन गई है
क़ृषि केंद्र के क़ृषि वैज्ञानिक अनंत कुमार झा ने बताया कि नवंबर के आखरी सप्ताह मे हुई औसत बारिस से फसलों मे लाभ हुआ गेंहूँ, सरसों, आलू,चना, मटर आदि फसलों मे पानी की जरूरत थी पहले हुई औसत बारिस से फसलों मे लाभ हुआ सोमवार तड़के लगभग एक बजे से सुरु हुई कभी हल्की कभी तेज बारिस से जहाँ फसलों मे लाभ होगा वहीं कुछ फसलों जैसे सरसों औऱ गेंहूँ मे नुकसान होने की संभावना भी बन सकती है l बरसात से सरसों की फ़सल का फूल झड़ जाने से फ़सल के उत्पादन पर असर पड़ सकता है,सरसों की फ़सल मे अधिक पानी भर जाने से फ़सल के गिर जाने की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है l गेंहूँ की फ़सल मे अधिक पानी भर जाने से पौधा पीला होकर कमजोर हों सकता है जिसने पोषक तत्वों का प्रयोग कर किसान फ़सल को सुधार सकते है l आलू की फ़सल मे इस बारिस से कोई नुकसान होने की संभावना नहीं है l फ़सल मे यदि अधिक पानी भर जाए तो किसान फ़सल मे भरा हुआ पानी निकाल दें l
