पुलिस को गुमराह करके पूर्व रहे सातिर पुलिस के दलाल ने फिर लिखवाया फर्जी मुकदमा

संदीप तिवारी/फर्रुखाबाद: पूर्व रहे पुलिस दलाल अवधेश मिश्रा ने एक बार फिर अपने साले को आगे करके फर्जी मुकदमा पुलिस को गुमराह करके लिखाने में कामयाब रहा।कुछ दिन पूर्व में उसके साले योगेंद्र पाठक के साथ दुर्गा मार्केट बेवर रोड पर कुछ लोगो के द्वारा गली गलौज मारपीट हुई।जिसको जीजा के साथ मिलकर साले ने पुलिस को गुमराह कर के कन्नौज से डाक्टर से सांठ गांठ करके फर्जी रिपोर्ट बना कर अपने ही मोहल्ले के संदीप तिवारी पुत्र स्वर्गीय मदन लाल तिवारी और लोगो को फर्जी तरीके से मुजरिम बना कर अपनी रंजिश निकलने का मौका देखा है।और मौका मिलते ही एक बार फिर फर्जी तरीके से नाम लिखवाने में कामयाब हो गया।इससे पूर्व में उसने एक हरिजन को मोहरा बना कर एक मुकदमा लिखवाया था।जिसमे स्वयं वादी के द्वारा फर्जी मारपीट और रंगदारी जैसी संगीन धाराओं में दर्ज करवाया।जिसका मुकदमा नंबर–0136/22 है।जिसमे योगेंद्र पाठक के द्वारा झूठी गबाही दी गई। जिससे सातीर को लगा की फर्जी मुकदमा लिख गया। और गवाही भी हो चुकी पर बाद में बादी के द्वारा खत्म किया गया।तो अरमानों पर पानी फिर गया। वादी ने स्वयं मुकदमा खत्म करने के लिए न्यायालय में अपनी लिखत देकर मुकदमा नही चलने की बात कह कर पल्ला झाड़ चुका है। उससे पूर्व में शातिर के द्वारा एक विष कन्या के द्वारा फर्जी गैंगरेप और एससीएसटी एक्ट जैसी संगीन धाराओं ने दर्ज करवाया गया।मुकदमा नंबर–0408/21 पुलिस को गुमराह करके लिखबा चुका है और मोहल्ले के संदीप तिवारी जो की द मॉर्निंग एक्सप्रेस से ब्यूरो चीफ है।उनको आए दिन फर्जी मुकदमे लिखबाकर परेशान करता है।योगेंद्र पाठक के द्वारा संदीप तिवारी से मारपीट भी करवा चुका है।जिसका मुकदमा दर्ज फतेहगढ़ कोतवाली में कराया।जिसका मारपीट का वीडियो भी उपलब्ध है।और मोहल्ले के संदीप तिवारी से रंजिशन रखता है।अवधेश मिश्रा और उसका साला आए दिन पुलिस को गुमराह करके फर्जी मुठभेड़ लिखबाता है।और जब पुलिस अपना कार्य निष्ठा और ईमानदारी से करती है तो सातीर के द्वारा पुलिस पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जाता है।ऐसा आज पहली बार नही हुआ आए दिन अधिकारियो की फर्जी सिकायते और फर्जी मुकदमे का खेल अवधेश मिश्रा और उनके गुर्गों के द्वारा किया जाता है।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment