कानपुर: SNK पान मसाला के 4 ठिकानों पर GST टीम की बड़ी रेड, करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला उजागर

कानपुर – केंद्रीय GST विभाग ने शुक्रवार को SNK पान मसाला के 4 प्रमुख ठिकानों पर छापेमारी कर तहलका मचा दिया। यह कार्रवाई GST चोरी के गंभीर आरोपों के चलते की गई है। अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं, ताकि जांच में किसी तरह की रुकावट न आए।

स्वरूप नगर में स्थित कंपनी के मालिक नवीन कुरेले के आलीशान बंगले पर भी रेड हुई, जिसका उद्घाटन महज 7 दिन पहले ही करीब ₹20 करोड़ की लागत से किया गया था। इसके अलावा, डायरेक्टर अविनाश मोदी के ठिकानों पर भी छानबीन जारी है।

50 करोड़ की GST चोरी का मामला

नवीन कुरेले और अविनाश मोदी पहले भी ₹50 करोड़ के GST चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह रेड कई दस्तावेज़ी सबूत जुटाने के उद्देश्य से की गई है, जिससे टैक्स चोरी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है।

घर और व्यवसाय पर कड़ी निगरानी

SNK पान मसाला का कानपुर में बड़ा नाम है, लेकिन इस ताबड़तोड़ कार्रवाई ने कंपनी की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच टीम को उम्मीद है कि इस रेड से कई छिपे हुए लेन-देन और काले धन का खुलासा होगा।

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रेड पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी। फिलहाल, कंपनी के सभी ठिकानों पर गहन तलाशी और दस्तावेजों की जांच जारी है।

GST टीम की यह छापेमारी कानपुर के व्यापार जगत में हलचल मचा रही है और कई अन्य बड़ी कंपनियों पर भी जांच की तलवार लटक रही है।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment