बलरामपुर: उतरौला-सादुल्लाह नगर रोड पर जगह-जगह गड्ढे, राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें

सादुल्लाह नगर/बलरामपुर: उतरौला से धुसवा बाजार होते हुए सादुल्लाह नगर को जाने वाली सड़क पर गेड़ासबुजुर्ग से सादुल्लाह नगर मार्ग का सड़क गडढो में तब्दील व आवागमन वाधित हुआ करती है

उतरौला से सादुल्लाह नगर रोड पर गेड़ासबुजुर्ग से *लेकर* सादुल्लाह नगर सड़क पर जगह-जगह बड़े बड़े गडढे हो जाने के कारण राहगीरों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है गडढा मुक्त करने के नाम पर मोटी रकम लेकर कार्यदाई संस्था अलग हो जाती है। और मरम्मत के कुछ दिनों बाद बड़ा गडढा बन जाता है और बहुत से साधन के पूर्जे टूट जाते हैं, किन्तु जिम्मेदार लोग मौन धारण किए बैठे हुए हैं।गेड़ासबुजुर्ग, सहियापुर, पलटनडीह, धुसवा बाजार, रामपुर ग्रिन्ट भूसीचौराहा, रामपुर अरना, हसऊपुर, सादुल्लाह नगर तक इस सड़क पर सिर्फ गडढे ही नजर दिखाई पड़ते हैं। और उतरौला से गेड़ासबुजुर्ग थाना तक कुछ वर्षों पहले सड़क का चौड़ीकरण हो चुका है वारिस होने से गडढो में पानी भर जाता है जिससे राहगीरों को गहराई का अंदाजा न होकर लोग गडढे में गिर जाते हैं। इस सड़क पर आये दिन कई ई रिक्शा पलट गई है, जिसमें यात्रियों को काफी गंभीर चोटें आई है। बहुत से यात्रियों का समय से न्यायलय न पहुंच पाने के कारण मुकदमा खारिज हो गया है। क्षेत्र वासियों व राहगीरों ने शासन व प्रशासन से मांग करती है कि इस सड़क को जल्द से जल्द गडढा मुक्त कराया जावे।

Leave a Comment