कानपुर देहात में केंद्रीय विद्यालय माती में धूमधाम से केंद्रीय विद्यालय संगठन का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि केशव नाथ गुप्ता अपर जिलाधिकारी प्रशासन व विशिष्ट अथिति प्रदीप चौहान जिला क्रीड़ा अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार राय ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अथिति को पौधे व स्वागत कार्ड भेंट कर हरित स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं ने रोली टीका लगाकर व छात्रों ने बैज अलंकरण कर अतिथियों का स्वागत किया।
विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वगात गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। केंद्रीय विद्यालय गीत ‘भारत का स्वर्णिम गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा’ गाकर बच्चों ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के गौरवशाली इतिहास की झलक प्रस्तुत की। विद्यालय के चार सदनों के बच्चों ने मार्च पास्ट किया जिसकी सलामी अपर जिलाधिकारी प्रशासन व जिला क्रीड़ा अधिकारी ने स्वीकार की। अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ की उद्घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय की दोनों पालियों के चारों सदनों के बच्चों के मध्य प्राथमिक स्तर , अंडर 14 व अंडर 17 छात्र -छात्राओं की 50 मी.,100 मी., 200 मी. तेज दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राथमिक विभाग के बच्चों हेतु स्पून मार्बल दौड़ व बोरा दौड़ का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कजरी नृत्य व रेट्रो मेशअप नृत्य की बच्चों ने प्रस्तुतियां दीं। खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अथिति ने मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अथिति ने अपने संबोधन में बच्चों की खेल भावना की सराहना की व विद्यालय की उपलब्धियों पर विद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होनें विद्यालय के खेल शिक्षक निखिल मिश्रा व संगीत शिक्षिका प्रगति प्रेरणा के सक्रिय योगदान की सराहना की। विद्यालय के प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन पीजीटी हिंदी रंजीत कुशवाहा व धन्यवाद ज्ञापन पीजीटी अंग्रेजी आर. एस. सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की दोनों पालियों के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
