जिलाधिकारी ने किया ग्रीन दिबियापुर अभियान का शुभारंभ।

रेनू गुप्ता की ख़बर

पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूर रोपें पौधे- जिलाधिकारी

नगर पंचायत दिबियापुर प्रत्येक पौधे के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित करेगी

दिबियापुर,औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने ग्रीन दिबियापुर अभियान के शुभारंभ अवसर पर दिबियापुर स्थित जीजीआईसी प्रांगण में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की अहम भूमिका है इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे तभी संभव होगा उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों को जन आंदोलन करा कर सफलता प्राप्त की जा सकती है इसमें हम सभी लोग स्वयं तो वृक्षारोपण करेंगे और अपने मिलने वालों से भी वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक करें तभी यह अभियान अपने उद्देश्य में सफलता प्राप्त कर सकेगा।उन्होंने बच्चों से कहा कि वह वृक्षारोपण से होने वाले लाभ के संबंध में लोगों को बताएं और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने को कहें।
अध्यक्ष नगर पंचायत दिबियापुर राघव मिश्रा ने कहा कि नगर को हरा भरा तो करना ही है पर्यावरण को भी संरक्षण करना है इसमें हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर की आम जनता से मिलकर वृक्षारोपण कराने के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक को एक पौध को संरक्षित करने के लिए गोद दिया जाएगा, जिससे जितना वृक्षारोपण हो वह वृक्ष का आकार ले सके। उन्होंने कहा कि नगर की समस्याओं के लिए 9719418080 मोबाइल नंबर हेल्पलाइन नंबर के रूप में प्रारंभ कर दिया गया है जिस पर पौधों से लेकर अन्य किसी भी प्रकार की समस्या अंकित कराई जा सकती है जिसका हर संभव समय रहते निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष गोद लिए पौधों को जिसके द्वारा अच्छे से रक्षित किया जाएगा उसको अग्रिम वर्ष होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, वन विभाग के अधिकारी, जीजीआईसी प्रधानाचार्य श्रीमती शांति देवी सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

R Hindustan
Author: R Hindustan

Leave a Comment